उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में एक कार से बाइक टकराने के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। कुल्हा गांव के अजय प्रकाश शनिवार रात 11:30 बजे बाइक से कुड़वा खेड़ा गांव जा रहे थे. गांव के बाहर संपर्क मार्ग पर खरीदकर में बैठे सचिन ने अचानक दरवाजा खोल दिया।