प्रखंड के कैथा पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय तक्कीपुर प्रांगण में महीनों से जमे वर्षा का पानी की निकासी की व्यवस्था कर दी गई है। सोमवार की दोपहर 2:00 बजे पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आखिरकार जेसीबी मशीन से विद्यालय परिसर तथा आसपास के जल जमाव की विकट समस्या से ग्रामीणों को मुक्ति दिला दी।