भारी वर्षा और भूस्खलन से उत्पन्न हालातों के मद्देनज़र उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने जिला मुख्यालय में आपदा प्रबंधन संबंधी समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रभावित क्षेत्रों की ताज़ा स्थिति का आंकलन किया गया तथा राहत और पुनर्वास कार्यों को तेज़ गति से संचालित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रभावित गाँवों में मानव जीवन और संपत्ति की हानि पर विस्तृत चर्चा हुई।