बुरहानपुर जिले में पुलिस की कार्रवाई के बाद सट्टा चलाने वाले सटोरियों में हड़कंप मच गया। शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सट्टा चलने की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसमें सीएसपी सहित थाना प्रभारियों को शामिल किया गया है। यह टीम सूचना मिलते ही सटोरिया के स्थान पर दबिश देकर कार्रवाई करेंगी।