Gautam Buddha Nagar, Gautam Buddh Nagar | Sep 30, 2025
ट्रिपल इंजन की सरकार का विकास,,, भगवान श्री कृष्ण की पावन धरा मथुरा में, जहाँ मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल में करीब 38 बार आ चुके है, प्रधानमंत्री दो बार आ चुके है, राष्ट्रपति महोदया भी आ चुकी है। दो सांसद, सात विधायक, मेयर, पार्षद आदि सब सत्ताधारी के ही है। बावजूद इसके घंटे दो घंटे के बारिश में मथुरा शहर की स्थिति टापू जैसी बन गयी। इधर भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त है कि ट्रिपल इंजन की सरकार में इतना विकास हुआ है कि विकास की गंगा बह रही है। अब वास्तव में गंगा सड़को पर बह रही है और राहगीर भी का