60 वर्षीय बुजुर्ग का मिला शव, नहीं हुई पहचान कैथल। नरड़ व सेगा गांव के बीच रविवार सुबह के समय नहर से करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला है। मृत व्यक्ति पूंडरी या ढांड की ओर से नहर में बहकर आया। वहीं पास में कपड़ों व सामान से भरा एक बैग भी मिला। जैसे ही गांव के लोगों ने नहर में शव को देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही चित्रण थाना प्रभारी राजेंद्