6अक्टूबर2025समय1बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के मटिहा में आजमी और रुकसार को नदीम,मुन्ना, नुनु ने मिलकर की मारपीट।मारपीट की घटना में आजमी और रुकसार को आई चोट।परिजनों के द्वारा निजी साधन से पहुंचाया गया जिला अस्पताल।जिला अस्पताल में परिजनों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया ,महिला आजमी की हालत बताई जा रही नाजुक।