निज संवाददाता संतोष कुमार की रिपोर्ट। मखदुमपुर में चोरों का आतंक, तीन बंद घरों को बनाया निशाना. मखदुमपुर प्रखंड में चोरों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात प्रखंड के इंद्रपुर और पापु गांव में चोरी की तीन घटनाओं ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। मकरपुर पंचायत के पापु गांव निवासी कृष्णा यादव के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। कृष्णा यादव अपने फ्लाई ऐश ईट भट्टे पर रहते थे, और उनका पूरा परिवार गया में रहता था। रात में चोरों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और आभूषण, कपड़े, बर्तन व 25 हजार रुपये नकद चुरा लिए। सुबह जब घर पर गए और ताला खोला तो कृष्णा यादव ने घर का सामान बिखरा देखा। उन्होंने तुरंत म