श्रीनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को 11 बजे छापामारी अभियान चलाकर न्यायालय के फरार विभिन्न कांडो के पांच वारंटियो को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि छापामारी अभियान चलाकर न्यायालय के फरार मध निषेध अधिनियम के फरार वारंटी जगैली निवासी बीरेन्द्र शर्मा, कदगामा निवासी मारपीट के वारंटी मो. सरवर, मो. मतीन आदि को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।