जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। नगर से सटे ग्राम पंचायत सरसों समेत कई स्थानों में इन दिनों गुलदार की चहल कदमी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई। मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहन कुमार आर्या के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएफओ से मुलाकात की।