बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम ने सबेया गांव में बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान बाईपास कनेक्शन के जरिए बिजली चोरी करने वालों के घरों में छापेमारी की गई। कनीय अभियंता देव ऋषि के आवेदन पर भंगहा थाना में मामला दर्ज किया गया है।थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि छापेमारी के दौरान सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।