नरेड़ी गांव के पास दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सालट गांव निवासी 40 वर्षीय घनश्याम बाइक से अपने गांव लौट रहा था। तभी गांव के ही दबंगों ने रास्ता रोक लिया और उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में घनश्याम बुरी तरह घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी दबंग मौक से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकयत की है।