थाना रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत नगला बरी चौराहा सड़क के किनारे रविवार दोपहर 12 बजे क़रीब एक अज्ञात युवक का शव मिला। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। वह काले रंग का पैंट और सफेद बनियान पहने हुए था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।