सीहोर: जिले के ग्राम छिदगांव काछी में खेत में खड़ी पनडुब्बी मशीन पर कार्रवाई करने खनिज इंस्पेक्टर बेरंग लौटी। ग्राम छिदगांव काछी में खेत में खड़ी पनडुब्बी मशीन पर कार्रवाई करने के लिए खनिज इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा पहुंची जिसको लेकर ग्रामीणों ने एक जुट होकर विरोध जताया, इसके बाद खनिज इंस्पेक्टर को बैरंग लौटना पड़ा वहीं इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।