लाइन्स क्लव महेशपुर व मुरारई के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को दोपहर 3 बजे हाटपाडा स्थित ऑक्सफोर्ड ऋषि मिशन एकेडमी के बच्चों के बीच नेत्र जांच के पश्चात निशुल्क चश्मा का वितरण किया । लाइन्स क्लव के सेक्रेटरी मुकेश कुमार अग्रवाल, सक्रिय सदस्य पुष्पेन्दू दास ने संयुक्त हाथों से बच्चो के बीच चश्मा दी गई। वही अन्य दर्जनो स्कूली बच्चों के बीच फल का वितरण किया गया