सागर जिले के राहतगढ़ में गायत्री परिवार सागर के द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया,,यह वृक्षारोपण मुक्तिधाम में किया गया,, सर्व प्रथम गायत्री परिवार द्वारा पौधों का पूजन किया गया और करीब 51 पौधों को मुक्तिधाम परिसर में रोपित किया गया,,इस वृक्षारोपण में नगर परिसद अध्यक्ष ,पार्षद,sdm और sdop सहित गायत्री परिवार ने पौधों का रोपण किया।