कुम्हारी थाना क्षेत्र के चीलघाट में नदी में ट्रैक्टर-ट्राली फंस गई,देर रात 2 लोग ट्रैक्टर ट्राली में फंसे होने पर मदद की पुकार सुनकर नदी के पास में रहने वाले युवक गुड्डू यादव ने दोनो युवको को बचाने नदी में छलांग लगी दी जिसकी डूबने से मौत हो गई,सूचना पर कुम्हारी थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे, sdrf और पुलिस बल के साथ मौके पर पँहुचे हुए हैं।