थाना दक्षिण पुलिस ने सोमवार दोपहर तीन बजे क़रीबन शांति भंग करने पर एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान धर्मेन्द्र यादव पुत्र सुखवीर यादव (27 वर्ष) निवासी हरिचन्द का मकान, चेतराम की ठार, हिमांयुपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद के रूप में हुई है।