दतिया जिले में हो रही भारी बारिश के चलते भांडेर की पहूज नदी उफान पर आ गई है। जिससे पहूज नदी पर बना छोटा रिपटा पुल पूरा डूब गया है। वहीं पुलिस ने वेरीगेट लगाकर आवागमन बंद किया है। रविवार शाम 04 बजे भांडेर पुलिस ने बताया की नदी पर बहाव बहुत तेज है। ऐसे में नदी पार करना खतरे से खाली नहीं है इसलिए जान में जोखिम में डालकर नदी पार न करें।