विजयी फ़ोरम द्वारा आयोजित रफ़ी नाइट सीज़न-10 के अंतर्गत आज बुधवार 12 बजे पॉवटा साहिब के विश्वकर्मा मन्दिर हॉल में ऑडिशन संपन्न हुए,इस अवसर पर कुल 120 प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया,निर्णायकों और दर्शकों ने प्रतिभागियों की गायकी एवं नृत्य की खूब सराहना की,इस ऑडिशन में से सिंगिंग कैटेगरी में 13 प्रतिभागी, डांसिंग कैटेगरी में 32