तस्वीरों में दिखाई दे रहा है नजर गुड़गांव के सेक्टर 44 का है आपको बता दें आज सिंधी संस्कृति के उत्सव में मनमोहक कला, सम्मोहक नाटक और मधुर संगीत के माध्यम सिंधी दर्शन कराए गए। साथ में सिंधी परंपराओं की अभूतपूर्व सुंदरता को साझा किया गया। झूलेलाल सेवा समिति, गुरुग्राम के अध्यक्ष विनोद पहलादजा मौके पर मौजूद रहे