पहासू काली नदी के तिराहे पर अधबना पड़ा मीन भगवान का चौक चढा भ्रष्टाचार की भेंट,शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा के अथक प्रयास के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीन भगवान चौक के लिए स्वीकृत किए थे लगभग 20 लाख रुपए मंजूर।20 लाख रुपए की लागत से बनने वाला मीन भगवान का चौक विकास का देख रहा इंतजार।