सुजालपुर की कृषि उपज मंडी में गेहूं और सोयाबीन की फसलों में वृद्धि हुई है बता दे कि किस बड़ी संख्या में आकर अपनी फसल का क्रय विक्रय कर रहे हैं कृषि उपज मंडी के कर्मचारी सुनील नाथ ने बताया कि किसी मंडी में गेहूं 266 रुपए क्विंटल तक बिका और सोयाबीन 4631 रुपए प्रति क्विंताल बिकी है इसी के साथ किसान मंडी मे फसल को बेचने के लिए आ रहे हैं।