मृतका महिला थाना सोरों क्षेत्र के पहलादपुर गांव की रहने वाली थी। मृतक 42 वर्षीय महिला का नाम मोहरश्री थी। मोहरश्री मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। ट्रेन नंबर 05062 टनकपुर-अछनेरा एक्सप्रेस से टकराने के बाद महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई।पुलिस ने मृतक महिला के शव को पीएम को भेजा है। जानकारी सोमवार शाम 6 बजे मिली।