जनपद के महोली इलाके में खूंखार बाघ के हमले से तीन दिन पूर्व एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद से लगातार वन विभाग बाघ को पकड़ने के प्रयास कर रहा है और कैमरे भी लगाए गए हैं। लेकिन 3 दिन भी जाने के बावजूद वन विभाग के हाथ खाली है और बाघ बे ख़ौफ़ घूम रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।