रायपुर कस्बे में श्रीसद्गुरु सेवा संस्थान झालावाड़ एवं पेंशनर समाज रायपुर के तत्वाधान में रविवार को प्रातः ग्यारह (11:00) बजे से आयोजित निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर में 150 मरीज लाभान्वित हुए। श्रीसद्गुरु सेवा संस्थान सचिव मनोज शर्मा ने बताया कि शिविर में दिव्य लक्ष्मी मल्टी स्पेसलिस्ट अस्पताल की डॉ रजनी शर्मा, डॉ हर्षवर्धन तिवारी, अमित शर्मा ने सेवाए दी।