बलियापुर के प्रधानखंता स्टेशन प्लेटफार्म एक डाउन लुप लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसे जीआरपी धनबाद ने शव को बरामद किया है। मृतक का शरीर ट्रेन से कटने से कमर के नीचे से दो भागों में बंटा था। मृतक आसमानी कलर का छींटदार कमीज एवं सफेद जिंस पेंट पहना हुआ था। माथे का बाल छोटा एवं सफेद था। मृतक का पहचान नहीं हो पाई है