आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी और ईद मिलादुन्नबी को लेकर बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे हट्टा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आयोजकों, शांति समिति सदस्यों और वरिष्ठ नागरिकों सहित लगभग 20 से 30 लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी हट्टा ने की। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से कहा कि सभी त्यौहार शांति और भाईचारे के साथ मनाए जाएं।