नगर थानाधिकारी रामभरोसी मीणा ने बताया कि सोमवार को सुबह गांव आरसी में फायरिंग के मामलेनमे पुलिस ने जल्दी ही सफलता हासिल की है।आज सुबह 11 बजे पुलिस ने बाल अपचारी सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया ।वही दो आरोपियों का नगर के बाजार में जुलूस निकाला गया।पुलिस ने बताया कि आरोपी वासुदेव पुत्र सुरेश ,बालकिशन पुत्र रत्नों है। डीएसटी पुलिस टीम मौके पर रही।