नियमों की धज्जियां उड़ाकर ट्रैफिक पुलिस को चुनौती देने वाले एक वाहन चालक को आज गुड़गांव पुलिस ने काबू कर लिया है। गाड़ी के जब विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने पर 22 चालान हो गए तो चालक ने गाड़ी की नंबर प्लेट से नंबर ही हटा दिया। उसके स्थान पर DIESELICIOUS नाम दे दिया ताकि उसका कोई चालान न हो सके। चालक ने अपना रवैया बदलने की बजाय गाड़ी की पहचान ही बदल दी।