गाजीपुर पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के बक्सू बाबा कोचिंग एकेडमी के संचालक विनोद गुप्ता समेत 5 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। गिरोह बिहार सचिवालय में नौकरी का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये वसूल कर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा रहा था।