तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सीताराम चौराहा राजापाकड़ में बाइक सवार युवाओं के दो गुटों में पहले कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गयी। इस घटना में आशीष कुमार कुशवाहा पुत्र किशुनदेव कुशवाहा निवासी बरवा राजापाकड़ थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसकी साथी इलाज के लिए CHC तमकुहीराज लाये। जहां उसका इलाज चल रहा है।