बताते चले की शनिवार की सुबह लगभग 8:00 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के बिसुंदरपुर उद्यान विभाग के नर्सरी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। आसपास के लोगों को बुलाकर पहचान की कोशिश की। लेकिन पहचान नहीं हो सका।