गंजबासौदा नवीन कृषि उपज मंडी रविवार से 2 अक्टूबर तक लगातार बंद रहेगी, जिसके कारण डाक नीलामी कार्य बंद रहेगा। मंडी समिति ने सभी किसानों को सूचित किया है कि वे बंद के दिनों में अपनी डाक लेकर मंडी न आएं, ताकि उन्हें परेशानी न हो। मंडी में, रविवार साप्ताहिक छुट्टी, दुर्गा अष्टमी, दुर्गा नवमी और दशहरा के चलते मंडी बंद रहेगी। सिर्फ 29 अक्टूबर को डाक नीलामी की