जिला मंडी में बारिश के चलते भूस्खलन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके कारण जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी के जीरो चौक में स्थित एक भवन धराशाई हो गया। इस भवन में करीब 15 दुकानें बनी हुई थीं, जो देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गईं। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे वायरल हुआ है।