मनोहर थाना नगर पालिका प्रशासन ने नालियों के ऊपर हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर विवाद ,सफाई कर्मचारियों व नगरपालिका प्रशासन द्वारा लिखित शिकायत मनोहरथाना थाने मे दी गई। नगरपालिका मे आयोजित शहरी सेवा शिविर मे भी कामकाज नही हुआ । विरोध के बाद अतिक्रमण हटाने का काम रुका। पूर्व में सूरज पोल दरवाजे से बस स्टैंड तक हो रहे तख्तों को हटाया गया था।