कोतवाली बैढ़न से चन्द कदम दूर सराफा बाजार में दो युवक शराब के नशे में धुत्त होकर सड़क मार्ग को बाधित कर उत्पात मचाने पर यातायात कर्मी ने मना किया। जहां नशाखोर युवको ने पुलिस कर्मी आरक्षक के साथ हाथापाई धक्कामुक्की करते हुये वर्दी तक फाड़ दिया।मामला कोतवाली में पहुंचा। जहां दोनों युवको का मेडिकल परीक्षण करा कर अपराध पंजीबद्ध किया।