सागर जिले के राहतगढ़ में करणी सेना की तहसील स्तरीय एक अहम बैठक का आयोजन किया गया,,बैठक स्थानीय मढा मंदिर पर करीब दोपहर 1 बजे आयोजित की गई,,जहां पर करणी सेना में टीम गठित की गई,, राहतगढ़ से धर्मेन्द्र सिंह राजपूत को संगठन के जिला - संरक्षक - सागर , जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत सिंह राजपूत राहतगढ़ को बनाया गया।