रविवार रात करीब 9 बजे आगर-उज्जैन मार्ग पर विधायक कार्यालय के पास बने स्पीड ब्रेकर पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान अनिरुद्ध पिता कमल यादव, निवासी मालीखेड़ी, तहसील सांवेर (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को जिला अस्पताल आगर पहुँचाया।