माधव नगर थाना अंतर्गत झिंझरी चौकी क्षेत्र में संचालित उद्योगपति मित्तल की शारदा री- फैक्ट्री में सेटिंग लगाते समय ऊँचाई से गिरे श्रमिक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। घटना आज शुक्रवार दोपहर 2 बजे घटित हुई। मृतक गनियारी गांव का निवासी था। बिना सुरक्षा उपकरणों के फैक्ट्री श्रमिको से ऊँचाई पर कार्य कराया जा रहा था।