कौशांबी के पश्चिम शरीरा में एक पुराना मेला लगता है।यहां पर दंगल भी होता है।बताया जाता है कि रात के समय यहां भारी भीड़ जमा हो जाती है।क्षेत्राअधिकारी कौशांबी जनेश्वर पांडे मेले की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए रविवार शाम भारी पुलिस बल और बीएससी बल के साथ पहुंचे थे।ज्यादा भीड़ को देखते हुए मेला कमेटी और संबंधित लोगों को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए हैं।