गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कोडरमा रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक को लगभग 2 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी चतरा से बस द्वारा चोरी-छिपे अफीम लेकर कोडरमा पहुंचा था और ट्रेन से दूसरे स्थान पर ले जाने की योजना बना रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को धर दबोचा और मामले की जांच शुरू की है।