पटना जिले के गौरीचक पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। करीब 17 माह से फरार चल रहे एक हत्यारोपी को गौरीचक पुलिस ने गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए लंका कच्छुआरा स्थित घर से गिरफ्तार किया। हत्यारोपी की पहचान स्व बलिराम तिवारी का पुत्र धनंजय तिवारी उर्फ सुड्डु तिवारी के रूप में की गई है। आरोप है कि अपने भतीजा की हत्या कर दी थी।