परासिया उमरेठ मार्ग पर हेटी में बाईक की टक्कर से युवक घायल हो गया। घटना के तत्काल बाद निजी वाहन से घायल को छिंदवाडा उपचार के लिए भेज दिया गया। उसने उमरेठ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अस्पताल में मुलाहजा किया गया।घटना को लेकर पीडित ने पुलिस को बताया कि उपचार के लिए घटना के तुरंत बाद उसे छिंदवाडा भर्ती करा दिया गया था। मंगलवार 4 बजे पुलिस ने बताया जांच जारी है