फ़िरोज़ाबाद शहर के विभग नगर में महापौर कामिनी राठौर नें विकास कार्यों को लेकर हवन पूजन शिलान्यास किया है। इस दौरान महापौर कामिनी राठौर नें बताया है। वार्ड नं 13 में करीव ₹ 1 करोड़ 76 लाख सें रूपये अधिक की लागत सें क्षेत्र में विकास कार्य किया जायेगा।जिससे क्षेत्र का काया कल्प होगा। इस के दौरान पार्षदों के साथ बीजेपी नेता और क्षेत्रीय गडमान्य लोग मौजूद रहे।