रसूलाबाद कस्बे के कबीर नगर निवासी आजाद अपनी पत्नी बिब्बन के साथ अकबरपुर से बाइक द्वारा घर वापस लौट रहे थे कहिंजरी रूरा मार्ग पर अचानक मवेशी से टकरा कर उनकी बाइक फिसल गई जिसमे दोनों घायल हो गए उपचार के लिए उन्हें सीएचसी रसूलाबाद लाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ सौरभ शाक्य ने प्राथमिक उपचार के बाद बिब्बन की हालत गंभीर होने के चलते हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।