सतना जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए SDM राहुल सिलादिया, RTO संजय श्रीवास्तव व DSP ट्रैफिक संजय खरे अचानक पहुंच गए । शुक्रवार दोपहर 1230 बजे जिला अस्पताल परिसर का मुआयना के दौरान बिना परमिट वाली 2 एंबुलेंस जप्त किया, सड़क मे लगे ठेले को हटवाया, जिला अस्पताल पार्किंग ठेकेदार पार्किंग ठेकेदार को फटकार लगाई और ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने की हिदायत भी है ।