गुरुग्राम का सबसे पॉश एरिया कहलाने वाले गोल्फ कोर्स रोड पर शराब का एक ठेका 98 करोड़ 60 लाख रुपए में नीलाम हुआ। एक्साइज महकमे के अनुसार, हरियाणा के 59 साल के इतिहास की यह सबसे महंगी बोली है।इस ठेके के लिए इतनी महंगी बोली जी-टाउन वाइन्स कंपनी ने लगाई। गोल्फ कोर्स रोड के ब्रिस्टल चौक पर बना यह ठेका पिछले साल भी इसी कंपनी के पास था।