चाईबासा शहर में सोमवार की सुबह लगभग 10:30 बजे अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट चाईबासा के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बाहर हुई है, जहां आईबीपी पैट्रोल पंप के दो कर्मी 5 लाख रुपए जमा करने के लिए पहुंचे थे। अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान देसी कट्टा से वार कर एक कर्मी को घायल भी कर दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।