बाराहाट: अंचल क्षेत्र के बभनगामा गांव में मंगलवार को तीन अलग-अलग स्थान पर आग लगी की घटना हुई. जिसमें सबसे पहले दुर्गा मंदिर परिसर के मैदान में रखे महेश भारती अजय शाह बुद्धू दास हरि प्रसाद मंडल व अर्जुन दास के पुआल के टाल में अचानक आग लग गई. जब तक यहां अग्निशमन दस्ता पहुंचता तब तक वहां चार पुआल के टाल जलकर राख हो चुका था. लेकिन अग्निशमन दस्ते ने पांचवा टाल..